Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाजहिमाचल
Trending

ऋषिकेश-दून रोड किनारे यहाँ मिली युवक की आधी खाई और नंगी लाश, मची सनसनी

ऋषिकेश-दून रोड किनारे यहाँ मिली युवक की आधी खाई और नंगी लाश, इलाके में मची सनसनी

ऋषिकेश/ देहरादून, ब्यूरो। ऋषिकेश देहरादून रोड पर 7 मोड़ के पास आज सुबह एक 31 वर्षीय युवक की नंगी और आधा खायी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश को देखने वाले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और 108 सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा तो एक युवक की नंगी लाश पड़ी है। युवक की पीठ पर किसी जानवर के गहरे जख्म थे साथ ही शरीर पर जगह-जगह घसीटे जाने के निशान भी हैं। इससे पुलिस प्रथमदृष्ट्या यही आशंका जताई जा रही है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने ही मारा है। पुलिस ने फिलहाल युवक का शव ऋषिकेश अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आस-पास के लोगों से उसकी पहचान करवाने के लिए सूचित कर दिया गया है।

बता दें कि आज सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश-देहरादून रोड पर 7 मोड के पास जंगल में एक युवक की नंगी लाश पड़ी है। सूचना के बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की 108 आपातकालीन सेवा को सूचित किया साथ ही वह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर देखा तो एक युवक की नंगी लाश पड़ी है। युवक के पीठ की तरफ का हिस्सा किसी जानवर के द्वारा खाया हुआ लग रहा है। इसके साथ ही उसके शरीर पर जगह-जगह घसीटे जाने के निशान भी हैं। इस संबंध में विवेचना कर रहे दारोगा अरुण त्यागी के अनुसार लगभग 31 साल के इस युवक के बाएं हाथ पर विनय एल लिखा हुआ है। इसके अलावा युवक के पास कुछ भी आईडी प्रूफ नहीं मिला है। युवक के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं और शरीर भी किसी जंगली जानवर के हमले से जख्मी लग रहा है। यही नहीं युवक के शरीर पर जगह-जगह निशान भी पड़े हैं। इससे पूरी आशंका जताई जा रही है कि जंगली जानवर के हमले में ही युवक की मौत हुई है। फिलहाल युवक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। ऋषिकेश थाना क्षेत्र के लोगों को शिनाख्त के लिए सूचित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button