बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन सीनियर चैंपियनशिप स्पेन में छाए लक्ष्य सेन
अल्मोड़ा उत्तराखंड के लक्ष्य ने रचा बैडमिंटन में इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचे
विश्व चैंपियनशिप में मैडल की दौड़ में पहुंचे सबसे युवा भारतीय सेन
देहरादून, उत्तराखंड: हुईलवा, स्पेन में 11 से 19 दिसम्बर तक आयोजित बैडमिंटन सीनियर विश्व चैंपियनशिप -2021 में अल्मोड़ा उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने शानदार व उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर सेमी फाइनल में स्थान बना लिया ।
क्वार्टर फ़ाइनल में लक्ष्य ने चाइना के झाओ जुन पेंग को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में 21-15,15-21 22-20 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाकर सबसे युवा भारतीय होने का इतिहास बना दिया है।
इससे पूर्व लक्ष्य ने केविन कोर्डोर्न को आसानी से 21-13 व 21-8 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में स्थान बना लिया है। क्वार्टर फ़ाइनल में लक्ष्य की टक्कर चाइना के खिलाड़ी झाओ जुन पेंग के साथ होगी।
सेमी फाइनल में लक्ष्य की टक्कर कल हम वतन किदाम्बी श्रीकांत से होगी जिन्होंने चाइना के खिलाड़ी लू जुआंग जू को हराकर सेमी फाइनल मैं स्थान बना लिया है ।
लक्ष्य की ऐतिहासिक सफलता पर प्रदेश व उनके गृह जनपद में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर है I लक्ष्य सेन के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड परिवार ,खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं ने लक्ष्य व उनके व वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम के कोच डी के सेन को बधाई व सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनायें दी।