उत्तराखंड शासन ने इन 13 अफसरों को प्रमोशन कर बनाया खंड शिक्षा अधिकारी, देखें आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन ने आज मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनात 13 उप शिक्षा अधिकारियों का प्रमोशन कर खंड शिक्षा अधिकारी बनाया है। आज मंगलवार को जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, एतद्वारा शासन के पत्र संख्या-267/XXIV-2/20-29(01)/2014 दिनांक 19.03.2020 द्वारा उप शिक्षा अधिकारी के पद से खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति के पश्चात् पदस्थापना के क्रम में तात्कालिक प्रभाव में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यहत में प्रशासनिक संवर्ग के निम्नलिखित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख स्तम्भ-3 में उल्लिखित स्थान पर तैनात किया जाता है..