खोलिया गांव के जंगल में नष्ट की कच्ची शराब और कच्चा माल, आरोपी मौके से फरार

खोलिया गांव के जंगल में साथ नष्ट की कच्ची शराब, आरोपी मौके से फरार
उत्तरकाशी, ब्यूरो। कच्ची शराब के खिलाफ उत्तरकाशी की डुंडा तहसील के ईड धनारी नव युवक संगठन और जिला आबकारी विभाग की टीम के साथ खोलिया गांव के जंगलों में छापा मारा। इस दौरान कच्ची शराब के साथ ही 500 लीटर लाहन बरामद हुआ। इसे मौके पर ही नष्ट किया गया। जिला आबकारी विभाग उत्तरकाशी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मौके से कच्ची शराब बनाने वाले फरार हो गए थे। उन्होंने नवयुवक संगठन और अन्य लोगों से पूछा तो आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है। इंस्पेक्टर महेंद्र ने बताया कि खोलिया गांव के केंद्र सिंह पंवार, ईड गांव के राजू, राकेश लाल समेत कुछ अन्य लोग काफी समय से कच्ची शराब बना रहे हैं। कई बार विभाग और नव युवक संगठन ईड धनारी ने यहां अलग-अलग इलाकों से कच्ची शराब और कच्ची शराब को बनाने के तैयार माल नष्ट किया है।
आज जंगल में छापेमारी के दौरान जिला आबकारी विभाग उत्तरकाशी के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान, नवयुवक संगठन ईड धनारी के सदस्य अनिरुद्ध शर्मा, सूरज सिंह, आजाद रावत जगबीर सिंह चैहान आदि मौजूद रहे। नवयुवक संगठन के युवाओं ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ ही आबकारी, वन और राजस्व विभाग इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। अगर जल्द ही इन को अरेस्ट न किया गया तो इलाके के लोग आंदोलन को मजबूर होगा। पहले भी नवयुवक संगठन के युवाओं ने इलाके में कच्ची और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया था।