Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशराज-काजसमाजस्वास्थ्य

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू की तैयारी! ओमिक्रॉन और कोरोना ने फिर बढ़ाई मुसीबतें

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश हर स्थिति के लिए कदम उठाने के लिए संकेत

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड राज्य में 39 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1 ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस भी राज्य में दर्ज हो चुका है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू के साथ ही अन्य प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए हैं।

आपको बता दें कि देहरादून में ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक केस मिलने के बाद आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, सचिव, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में कोविड के खरनाक रूप ओमिक्रॉन संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर बैठक की गई। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया तथा समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को उक्त वायरस से बचाव को ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया तथा समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को उक्त वायरस से बचाव हेतु ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये एवं इसके अतिरिक्त ओमीक्रोन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण को रोकने से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त जनपदों को कोविड जाँच तथा टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये तथा दिन-प्रतिदिन ओमीक्रोन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जायेगा। यदि आवश्यकता होगी तो नाइट कर्फ्यू अथवा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button