आबकारी अधिकारियों के फेंटे पत्ते, चुनाव से पहले 13 अफसर इधर से उधर
देहरादून, उत्तराखंड: राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हर विभाग में तबादले हो रहे हैं। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले अब उत्तराखंड शासन ने आबकारी विभाग में भी सभी जिला आबकारी अधिकारी इधर से उधर किए हुए हैं। चुनाव को देखते हुए लंबे समय से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार इधर से उधर किया जा रहा है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन (निर्वाचन विभाग) के पत्र संख्या – 2618 / XXV – 47 / 2019, दिनांक 18 दिसम्बर, 2021 में दिये गये दिशा-निर्देशों के आलोक में निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों / नोडल अधिकारियों, गृह जनपद के आधार पर तैनात कार्मिकों एवं सरकारी सेवकों के लिए स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा 27 के अन्तर्गत प्राप्त सहमति के क्रम में निम्नलिखित जिला आबकारी अधिकारी / सहायक आबकारी आयुक्तों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थान से उनके नाम के सम्मुख अंकित कॉलम 4 में अंकित नवीन तैनाती स्थान में स्थानान्तरित करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं :