24 घंटे में 1560 पॉजिटिव, टूटा कई महीनों का रिकॉर्ड; सबसे ज्यादा दून में
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले तीसरी लहर की दस्तक
उत्तराखंड एक बार फिर कोविड केस बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 1560 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में 537 सामने आए हैं। नैनीताल में 404, हरिद्वार जिले में 303 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिथौरागढ़ में 82, अल्मोड़ा 52, चंपावत 46, ऊधमसिंहनगर 37, पौड़ी 24, उत्तरकाशी 20, बागेश्वर 13, रुद्रप्रयाग 6 और चमोली में आठ मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, एक्टिव केस 3254 हो चुके हैं। 270 लोग आज रिकवर हुए हैं। कोरोना के मामले मैदान के साथ ही पहाड़ी इलाको में बढ़ रहे हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 1157 केस हैं। जबकि नैनीताल में 914, हरिद्वार में 609 एक्टिव केस हैं।
लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस इसके साथ ही लॉकडाउन जैसे हालात फिर से पैदा कर रहे हैं। आज शनिवार को पिछले साल की कई माह पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 1560 मामले दर्ज हुए हैं। कहीं न कहीं यह तीसरी लहर की दस्तक बताई जा रही है।