ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट , पंचकुला
उत्तराखंड के खिलाडिओं का ज़बरदस्त प्रदर्शन
एक स्वर्ण व 4 कांस्य पदक जीते
सूर्याक्ष रावत व आन्या बिष्ट की जोड़ी को स्वर्ण , सूर्याक्ष को एक कांस्य भी ,ध्रुव नेगी,राजदेव तोमर व अक्षिता मनराल, गर्व साहनी व भाव्या छाबरा को कांस्य पदक
देहरादून, उत्तराखंड: पंजाब के पंचकूला में 2 से 9 जनवरी तक हुए ऑल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के सब जूनियर खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते एक स्वर्ण व 4 कांस्य पदक जीते I अंडर 15 मिश्रित युगल में उत्तराखंड की जोड़ी सुर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीत लिया फाइनल मैं सुर्याक्ष्य रावत व आन्या बिष्ट की जोड़ी ने असम की रीटोम हयबोरा व भव्या की जोड़ी को 18-21,21-19 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा किया । सूर्याक्ष रावत ने स्वर्ण के अलावा अंडर १५ एकल में कांस्य पदक भी जीता ।
बालकों के अंडर- 17 एकल में देहरादून ,उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने कवार्टर फाइनल मैं केरला के भारत लोकेश को 21-18,19-21 व 21-14 से हराकर सेमी फाइनल मैं स्थान बनाया I लेकिन सेमी फाइनल मैं ध्रुव आन्ध्र प्रदेश के नुमैर शैक से हार गए I उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।
अंडर -17 बालक वर्ग में गर्व सहनी व भव्या छाबरा की जोड़ी ने चरण गणेश व श्री मोहित वीरा वेंकटा की जोड़ी को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई लेकिन सेमी फाइनल मे निकोलस नाथन व तुषार सुवीर से हार का सामना करना पड़ा।
गर्व साहनी की जोड़ी को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।
अंडर 17 मिश्रित युगल में देहरादून उत्तराखंड की जोडी ने राजदेव तोमर व अक्षिता मनराल ने क्वाटर फाइनल में श्रेयश साने व मनाली पारुलेकर को 22,20 21,18 से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमी फ़ाइनल में भार्गव राम अरिगेला व प्रगति परिदा से 14,21 24,22,14,21 हार गये । उनकी जोड़ी को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ । अंडर 15 बालक वर्ग में शौर्य अग्रवाल को देवांग तोमर से क्वाटर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। बालिकाओं के अंडर 15 युगल मैं उत्तराखंड की जोड़ी आन्या बिष्ट व एंजिल चौधरी की जोड़ी को कुवार्टर फाइनल मैं एंजिल चौधरी को चोट के कारण वाक ओवर देना पड़ा। उत्तराखंड से क्वार्टर फ़ाइनल तक पीहु नेगी , सिधी रावत व पहली बार ऑल इंडिया टूर्नामेंट में खेलने वाले शौर्य अग्रवाल ने सफ़र तय किया ।
खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार , अध्यक्ष डॉक्टर अलकनंदा अशोक , उपाध्यक्ष संजय गुंजयाल ,इंदू धर बौरायी , पुनीता नगलिया,राकेश दोभाल, राजेश निझावन ,नवनीत शेटी ,एस के पटेट ,दिनेश शर्मा हरीश जोशी ,समेत समस्त देहरादून व उत्तराखंड बैड्मिंटन परिवार ने खिलाडिओं , उनके माता पिता व उनके कोच , दीपक रावत ,बलजीत सिंह ,लोकेश नेगी,अमृत पाल, व दीपक बिष्ट बधाई दी I