24 घंटे में 2900 से अधिक पॉजिटिव, देखें आज का कोरोना हेल्थ बुलेटिन…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 2900 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता का सबब बने हुए हैं। 1 दिन पहले भी 2100 से अधिक कोरोनावायरस के केस सामने आए थे। सबसे ज्यादा केस रोज देहरादून जिले में आ रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हुई है एक दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत हुई थी लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा और संक्रमित मरीजों की संख्या शासन प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में सबसे ज्यादा 1361 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
आज आये जिलेवार पॉजिटिव मामले
अल्मोड़ा -85
बागेश्वर-34
चमोली–27
चम्पावत-119
देहरादून-1361
हरिद्वार–374
नैनीताल–424
पौड़ी गढ़वाल-131
पिथौरागढ़-70
रुद्रप्रयाग-9
टिहरी गढ़वाल -63
उधमसिंगनगर-217
उत्तराकाशी-1