5.85 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी दून के इस इलाके से गिरफ्तार
स्मैक (Diacetylmorphine) के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून, उत्तराखंड :आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में नशे/मादक पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे, जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में सर्वप्रथम थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो उक्त गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को पुलिस टीम को हरिपुर पुल के पास सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी तलाशी पर पर 5.85 ग्राम अवैध स्मैक (Diacetylmorphine) बरामद हुई, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, पूछताछ पर अन्य तथ्यों के संबंध में जानकारी दी है जिसका परीक्षण विश्लेषण कर आवश्यक विधिवत कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्त को आज मान0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त गण*
————————————–
मनीष चौहान उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 मोहन सिंह चौहान नि0 कालसी गेट थाना कालसी, जनपद देहरादून। उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
——————————-
1- 5.85 ग्राम अवैध स्मैक (Diacetylmorphine) कीमत करीब 37,000 रुपये।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह 11 वी कक्षा पढ़ा है, मूल रूप कालसी का रहने वाला है, काम कुछ नही करता है, करीब 2- 3 वर्ष से नशे का आदि है, वर्तमान में यह मिर्जापुर
सहारनपुर से स्मैक सस्ते दामो पर खरीदकर कुछ मोटे दामो पर बेच देता है, और कुछ अपने उपयोग में लेता है, यह हमेशा थोड़ी मात्रा में ही स्मैक लाता है, आज यह उक्त स्मैक वही से खरीदकर लाया था, कि पकड़ा गया। इसके द्वारा अन्य लोकल पडलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*कालसी पुलिस का अवैध नशा खरिदने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है।*
*पुलिस टीम*
——————-
उप0निरीक्षक नीरज कठैत
कानि0 नितिन कुमार
कानि0 दिनेश कुमार
कानि0 चालक रतिराम
*नोट- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*