3 दिन से त्रिशंकु बने हरक सिंह रावत, कांग्रेस भी फूंक-फूंक कर रख रही कदम
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड की राजनीति में जिस तरह से कई दिनों से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत चर्चा का विषय बने हुए हैं उससे कई कयासवाजियों को जन्म मिल रहा है। पिछले दो-तीन दिन से हरक सिंह रावत त्रिशंकु की तरह बीच में लटके हुए हैं। न वो कांग्रेस में ज्वाइन कर पा रहे हैं और न ही वापस भाजपा में। हालांकि भाजपा ने तमाम सोशल मीडिया और मीडिया की खबरों को आधार बनाते हुए हरक सिंह रावत को पूछे 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। वही अब हरक सिंह रावत के 2016 के कई वीडियो वायरल होने के कारण कांग्रेस भी नफा नुकसान का अनुमान लगा रही है। यही कारण है कि हरक सिंह रावत को 2 दिन से पार्टी ज्वाइन नहीं करवाई गई है। सोनिया और राहुल की तरफ से अभी तक कोई फोन तो दूर ग्रीन सिग्नल भी नहीं मिला है। हालांकि हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के अनुसार कल गुरुवार को वह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। साथ ही भाजपा के कई विधायकों और अन्य नेताओं को भी अपने साथ कांग्रेस में शामिल करवाएंगे। अब देखना होगा कि हरक सिंह रावत की यह त्रिशंकु वाली हालत कब तक बनी रहती है।
बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत दिल्ली के अपने ग्रीन पार्क की स्थित फ्लैट में मौजूद हैं फिर भी 10 जनपद से उनके लिए कोई बुलावा नहीं आया है। आज चुनाव से ऐन वक्त पर हुए इस सियासी ड्रामेबाजी में कांग्रेसी भी नापतोल कर कदम रख रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि बात फाइनल हो चुकी है और कल हरक सिंह रावत कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। एक ओर जहां हरीश रावत हरक सिंह रावत के लिए पार्टी में डंडा लेकर खड़े हैं और कह रहे हैं कि सार्वजनिक तौर पर दो हजार सोलह की गलती के लिए माफी मांगे वहीं दूसरी ओर गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह सॉफ्ट कॉर्नर अपनाते हुए हरक सिंह रावत को बिना किसी शर्त के और माफी मंगवाए पार्टी में शामिल करना चाहते हैं।