देहरादून/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। ऐसे में हर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में लोगों को लुभाने के लिए जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने रैलियों और भीड़ भाड़ वाली जन सभाओं पर रोक लगा रखी है, लेकिन फिर भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के सीमांत क्षेत्र में लोग कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार में जुटे हैं। गौरतलब है कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर प्रचार कर रहे संजय डोभाल के समर्थन में आजकल स्थानीय लोग साथ देते हुए घूम रहे हैं। गांव-गांव और घर-घर में मैं भी संजय डोभाल, मैं भी संजय डोभाल के नारे लोग लगा रहे हैं।संजय डोभाल की छवि पहले से ही बेदाग और ईमानदार रही है। 2017 में मोदी लहर में भी वह काफी कम मतों से हारे थे इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनते वक़्त भी वह राजनीति का शिकार हुए थे और आधे वोट से हरवा दिए गए थे। दूसरी ओर हाल ही में संजय की उंगली पकड़कर चलना सीखने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरीश रावत का पौंछा पकड़ा और बड़ी-बड़ी बातें जनपद वासियों के लिए करने लगे। कुछ दिन पहले शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर तमाम गबन के आरोप के साथ ही एसआईटी जांच चल रही है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान अब ईमानदार प्रत्याशी पर दांव लगाती है या दागदार और गबन के आरोपी पर, यह तो 1 दिन बाद साफ हो जाएगा लेकिन क्षेत्रवासी मैं भी संजय डोभाल में भी संजय डोभाल का नारा लगाते हुए क्षेत्र में मदमस्त होकर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।
ऐसे ही कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जो कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए लोगों ने बनाए हैं। आपको बता दें कि यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र की चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की दशगी पट्टी के गांव – सूर, तराकोट और दारगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए टीम संजय डोभाल के लोग ऐसे प्रचार करते दिखे जैसे वह स्वयं संजय डोभाल हों । इसके साथ ही भ्रमण के दौरान उन्होंने इलाके के हर गांव के छोटे बड़े महिला और जवानों को भाई संजय डोभाल की ईमानदारी और स्वच्छ छवि के बारे में भी बताया। पहाड़ी क्षेत्र के पहाड़ जैसे रास्ते चढ़ना भी काफी मुश्किल है। ऐसे कई और चलचित्र भी हैं जिनमें लोग संजय डोभाल के समर्थन में जगह-जगह एकजुट हो रहे हैं। बारिश हो या बादल या मौसम हो खराब, लेकिन इन युवाओं की एकजुटता और ध्येय काबिले तारीफ है।