देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजनीति में कई दिन तक त्रिशंकु बनी रहे हरक सिंह रावत को आखिर कांग्रेस का पटका मिल ही गया। इसके साथ ही उनकी बहू अनुकृति गुसाईं और पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेश पार्टी इन तीनों प्रमुख नेताओं का इस चुनावी मैदान में कहां-कहां इस्तेमाल करती है।
गौरतलब है कि हरक सिंह रावत की 5 दिन तक फजीहत और इंतजार के बाद कांग्रेस में शामिल हो ही गए हैं। सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली में कांग्रेस के वार रूम में जॉइनिंग कराई गई। अब सवाल कांग्रेस को लेकर उठने लगे है कि जब उसने हरक को जॉइन कराना ही था तो इतने दिन नाटक क्यों किया। उनकी बहू अनुकृति को भी कांग्रेस जॉइन करा दी गयी है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक रहे ओम गोपाल रावत ने भी कांग्रेस ज्वाइन करनी है। ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर से विधायक रहे हैं उन्हें पार्टी कहां है एडजस्ट करेगी या यूं कहें कि कहां से मैदान में उतारेगी यह देखना होगा।