देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बारीश के बीच एक-दो दिन से 3000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। वही आज देखा जाए तो उत्तराखंड में 3064 केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 24 घंटे में इस महामारी से उत्तराखंड राज्य में 11 लोगों की मौत भी हुई है। दूसरी ओर 2985 लोग कोरोना हो मात दे कर घर लौटे हैं।
वहीं, राज्य में अभी भी 31280 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की बात करें तो अल्मोड़ा में 148 बागेश्वर में 67 चमोली में 169, देहरादून में सबसे ज्यादा 870, हरिद्वार में 485, नैनीताल में 243, पौड़ी गढ़वाल में 306, पिथौरागढ 37,़ रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी गढ़वाल में 58, ऊधम सिंह नगर में 529 और उत्तरकाशी में 99 कोरोना के नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं।