NH 109 पर चलती कार पर गिरा मलबा, 1 महिला जिंदा दफन; 5 गंभीर हालत में

दर्दनाक हादसा-एक महिला मलबे में जिंदा दफन, वाहन समेत पांच और दबे; सोनप्रयाग मुनकटिया में मुनकटिया में हुआ हादसा छह लोग दबे, एक की मौत
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जगह-जगह तबाही मचाई है। कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं जबकि कई जगह सड़क ही साफ हो चुकी है। पहली ही बारिश ने तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है।
NH 109 पर चलती कार पर गिरा मलबा, 1 महिला जिंदा दफन; 5 गंभीर हालत में
वहीं, आज बुधवार को गौरीकुण्ड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से आए मलबे एक वाहन दब गया है। वाहन में 6 लोग सवार थे। वाहन में सवार पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं जबकि एक महिला पहाड़ी से आए मलबे में दबकर जिंदा दफन हो गई है। वाहन में बैठी महिला की मलबे में दबने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है।
पुलिस कंट्रोल रूम सोप्रयाग से सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त सभी रेस्क्यू टीमें मौके लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी है। घायलों को अस्पताल लाया जा रहा है। वहीं, महिला के शव को भी अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। महिला की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। मलबे के कारण वाहन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।