देहरादून, उत्तराखंड: 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। किसी भी विवाद की स्थिति में प्रत्याशी को बदला जा रहा है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के दिग्गज नेता और दूसरों के टिकट काटने वाले हरीश रावत के साथ हुआ है। हरीश रावत भी अब 2022 का विधानसभा चुनाव तो लड़ पाएंगे लेकिन रामनगर की बजाय लालकुआं सीट से। लाल कुआं सीट से पूर्व मंत्री हरिश चंद्र दुर्गापाल काफी समय से सक्रिय थे और वहां संध्या पालीवाल को टिकट दे दिया गया था। हरीश रावत को अब लाल कुआं से चुनाव मैदान में उतारा गया है। अभी तक रामनगर से उनका टिकट फाइनल कर दिया गया था, लेकिन उनके चेले कहे या छोटे भाई रंजीत रावत ने खुलकर उनके खिलाफ बगावत शुरू कर दी थी।
ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने विवाद होने की स्थिति में न हरीश रावत न रणजीत रावत तीसरे ही व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतार दिया है। ऐसा ही कई अन्य जगह भी विवाद होने की स्थिति में या चुनावी गणित गड़बड़ होने की स्थिति में कांग्रेस ने प्रत्याशी चेंज किए हैं। दूसरी लिस्ट जारी करते हुए इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का नाम भी जारी किए गए हैं। देखिए कांग्रेस की जारी की गई दूसरी प्रत्याशियों की लिस्ट