पुलिस ने यहां गाड़ी खोली तो निकला ₹1600000 से ज्यादा नगद “काला धन”…
पुलिस ने यहां गाड़ी खोली तो निकले ₹1600000 से ज्यादा कैश काला धन…
देहरादून, उत्तराखंड: चुनाव आचार संहिता के दौरान कई तरह के अवैध रुपए सामान हथियार और न जाने क्या-क्या मिल रहे हैं। वही आज पुलिस ने गाड़ी खोली गई तो 1617500 कैश बरामद किया गया। चुनावों के दौरान अवैध धन की रोकथाम को लेकर देहरादून में अब तक लाखों रुपए की रकम पकड़ी जा चुकी है। पैसों को लेकर इसे वहन करने वाले संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
वही जनपद देहरादून पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग एक व्यक्ति के कब्जे से 1617500 {16 लाख 17 हजार 500 रुपए }बरामद* *किए गए हैं।
आज डोईवाला थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक बड़ी रकम पकड़ी गई है। चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा तथा एसएससी टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक वाहन क्रेटा संख्या UK08AN 5631 को रोका गया जिसके अंदर तलाशी के दौरान *1617500 रुपए* बरामद हुए पूछताछ पर उक्त रुपयों का विवरण नहीं दे पाया।
इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तथा आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जो मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।