देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बाद लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। आज 3 फरवरी को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1600 से अधिक नए कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले हैं। मरीजों की मौत और नए संक्रमित मरीजों का सिलसिला उत्तराखंड में लगातार जारी है। तमाम पाबंदियां लगाने के बाद भी शासन प्रशासन के वर्तमान नीति नियंताओं पर भी सवाल खड़े उठ रहे हैं। रोज बढ़ रही मौतें और लोगों के संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा रखी है। देखें पूरा हेल्थ बुलेटिन…
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 81840
वहीं उत्तराखंड मे 55375 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 23849 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (1618) मामले सामने आये।
देहरादून505
हरिद्वार201
पौड़ी72 उतरकाशी39 टिहरी48 बागेश्वर32
नैनीताल90 अलमोड़ा110
पिथौरागढ़89 उधमसिंह नगर167
रुद्रप्रयाग101 चंपावत41 चमोली124
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 07