
देहरादून, उत्तराखंड: कोरोना के मामले पिछले 2 दिन से काफी कम दर्ज किए जा रहे हैं। कोविड से मौत के मामलों में भी गिरावट आई है कहीं न कहीं यह उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटे में 624 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत एसटीएच हल्द्वानी और एक की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है।
सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना के साथ ही ओमिक्राॅन के केस भी सामने आ रहे हैं। कई मामले ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण ही नहीं हैं। ऐसे में कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए कहीं न कहीं लोगों को जागरूक होना जरूरी है।
देखें आज की कोरोना हेल्थ बुलेटिन….