Dropadi Danda Avalanche: 2 प्रशिक्षक समेत 9 के शव निकाले; 20 की तलाश जारी

Dropadi Danda Avalanche: 2 प्रशिक्षक समेत 9 के शव निकाले; 20 की तलाश जारी
देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी राज्यों की ऊंची चोटियों पर आए दिन हिमस्खलन (Dropadi Danda Avalanche) के कारण लोग अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसा ही 1 दर्दनाक हादसा 2 दिन पहले उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा-2 चोटी पर हुआ है। द्रोपदी डांडा-2 चोटी पर प्रशिक्षण लेने पहुंचे 2 प्रशिक्षकों के साथ ही 27 ट्रेनी फंस गए थे।
अभी तक फंसे हुए नौ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे में अभी और कितने लोग हताहत होते हैं इसका पता रेस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद ही चल पाएगा। दूसरी ओर एवलॉन्च (Dropadi Danda Avalanche) की चपेट में आए प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों के परिजनों के घर गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि उत्तरकाशी जनपद के ‘द्रौपदी डांडा-2 (Dropadi Danda Avalanche)’ में हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 9 शव यहां से निकाल लिए हैं। जानकारी के अनुसार 5 शवों को आज की मौके से निकाला गया है। इनमें 2 प्रशिक्षक भी शामिल हैं।
बरामद शव में दो प्रशिक्षक व 07 ट्रेनीज हैं। लापता 20 लोगों की खोजबीन जारी है। उत्तरकाशी जनपद के द्रोपदी डांडा टू में एवलांच में 2 दिन पहले में 29 लोग फंसे थे। रेस्क्यू टीम ने आज 5 शव निकाले हैं। रेस्क्यू कार्य में भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अलावा जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग से आई मोउंटनेयरिंग की टीम लगी है। अब देखना होगा कि मौके से विषम परिस्थितियों में किस तरह रेस्क्यू चला रही टीमें सभी प्रशिक्षक और प्रशिक्षणार्थियों को बाहर यहां से निकालेगी।
सभी हताहत लोगों के परिजनों के साथ ही उनके करीबियों का रो रो कर बुरा हाल है। सभी रेस्क्यू टीम में हेलीकॉप्टर और अन्य माध्यमों से फंसे लोगों को बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।