Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

सीएम धामी और मंत्री का करीबी बता इस होटल में चल रहा था गंदा काम, 20 अरेस्ट

होटल मालिक और बेटा जेल जाने के बाद भी चला रहा था जिस्मफरोशी का धंधा!

पुलिस चौकी के पास इस इलाके के एक होटल से 20 युवक-युवतियों के साथ ही आपत्तिजनक सामग्री बरामद

काशीपुर/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने जो खुलासा किया वह बहुत ही चौंकाने वाला है। रुद्रपुर से काशीपुर पहुंची टीम ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया। इस टीम ने काफी छानबीन के बाद होटल के अंदर चल रहे धंधे का पर्दाफाश किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का करीबी बताकर पुलिस और आसपास के लोगों पर धौंस जमाता है। पहले भी इसी मामले में पिता-पुत्र दोनों सलाखों के पीछे जा चुके हैं फिर भी यह धंधा नहीं छोड़ रहे हैं।

यूएसनगर के काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र में लंबे समय से जिस्मफरोशी का गंदा धंधा चल रहा था। मण्डी पुलिस चैकी से महज चंद कदमों की दूरी स्थित होटल पैराडाइज में लंबे समय से यह जिस्मफरोशी का कारोबार चरम पर था। आस-पास की युवतियों और महिलाओं का वहां से गुजरना मुश्किल था। आने-जाने वाले ऐसी फब्तियां कसते थे जिससे कई युवतियों ने पुलिस को इसकी शिकायत भी की, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। एक महिला का बोर्ड तक पड़ो से हटा दिया गया और सीएम धामी और मंत्री चंदन राम दास का रिश्तेदार बताकर उल्टी धमकी तक उनकी दी गई। देखा जाए तो इस होटल मालिक के सीएम धामी और मंत्री चंदनराम दास के साथ शहर में कई पोस्टर भी लगे हैं। ऐसे में पुलिस भी कार्रवाई करने की बजाय मामले में बैकफुट पर दिखाई दे रही है।

बता दें कि पैराडाइज होटल का मालिक और बेटा पहले भी जिस्मफरोशी के मामले में हवालात की हवा खा चुके हैं। फिर भी जिस्म की बोलियां लगाने से बाज नहीं आर रहे हैं।

देह व्यापार, जिस्मफरोशी , हुस्न की नुमाइश जिस्म की मंडी क्या कहें इस गंदे धंधे को। जहां एक बार जो फंसा फिर इस दलदल से निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कुछ हालात होते हैं और कभी-कभी बेशुमार दौलत भी इंसान को अंधा बना देती है और फिर शुरू होता है एक ऐसा गंदा खेल जहां हर जिस्म बिकाऊ होता है। पुलिस की गिरफ्त मंे आई युवक-युवतियां भी सेक्स रैकेट संचालित कर रहे थे। काशीपुर तहसील के कुंडा थाना क्षेत्र में होटल पैराडाइज में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। ऐसा नहीं पुलिस को इसकी भनक नहीं थी, लेकिन पुलिस सब-कुछ जानकर भी अनजान बनी हुई थी।

जिला मुख्यालय रुद्रपुर से आई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम की सूझबूझ के बाद होटल पैराडाइज में छापेमारी की गई। सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया डेढ़ दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ लिया। स्थानीय लोग काफी लंबे समय से होटल पैराडाइज में संचालित सेक्स रैकेट की शिकायतें करते थे, लेकिन होटल के बाहर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के साथ फोटो होने की वजह से और होटल स्वामी के मुख्यमंत्री के धामी से अपने संबंध बनाकर पुलिस के बीच जो झूठा माहौल तैयार कर रखा था। उस वजह से पुलिस भी स्ट्रांग सबूत न होने पर हाथ डालने से हिचकिचाती थी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर की प्रभारी बसंती आर्य ने एनजीओ और स्थानीय लोगों की मदद से पहले तो होटल की अच्छे से रेकी की और फिर स्थानीय पुलिस की मदद से वहां छापा मार दिया। यहां करीब 20 युवक युक्तियां आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी इंस्पेक्टर बसंती आर्य ने बताया कि काफी समय से लिखित और मौखिक रूप से होटल में सेक्स रैकेट के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस रेड में मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि रैकेट के संचालन में होटल के मालिक की संलिप्तता है, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button