Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशराज-काजसमाज
Trending

निर्वाचन व्यवस्थाओं का गढ़वाल मंडल आयुक्त ने लिया यहां जायजा

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं निर्वाचन कार्यों हेतु तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के.एस. नगन्याल भी मौजूद रहे।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को कुशलता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि जो दायित्व एवं जिम्मेदारी निर्वाचन कार्य संपादित करने हेतु जिस अधिकारी को दी गई है वह अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने कहा कि विधान सभा निर्वाचन को संपादित करने में दो जटिल समस्याएं हैं जिसमें एक उत्तराखंड की भौगोलिक विषम परिस्थितयां हैं जिसमें मौसम खराब होने की स्थिति में दूरस्थ क्षेत्रों के हिमाच्छादित बूथों में मतदान कराना चुनौती होगी जिसके लिए सभी को पूर्ण तैयारी के साथ अपने कर्तव्यों/दायित्वों का निर्वहन करते हुए मतदान प्रक्रिया को संपादित कराना है तथा दूसरी चुनौती कोरोना की है जिसके लिए यह आवश्यक है कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पोलिंग बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों जिसमें सभी बूथों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था एवं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथों पर रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो दूरस्थ क्षेत्र के पैदल बूथ हैं उनमें सभी पैदल रास्तों को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में उनका पूर्ण सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा गठित निगरानी टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखते हुए अवैध शराब, पैसों एवं किसी प्रकार के गिफ्ट पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए जिसके लिए उन्होंने पुलिस, आबकारी एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निरंतर चैकिंग अभियान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखते हुए पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं इसके लिए उन्होंने सभी पोलिंग बूथों पर बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा पोलिंग बूथ पर प्रवेश एवं निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को रवानगी से पूर्व सभी सामग्री का मिलान कर उपलब्ध कराई जाएं तथा पोलिंग पार्टियों की सामग्री की प्राप्ति के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए तथा इसमें लगाए जाने वाले कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए किए गए वाहनों की व्यवस्थाओं एवं पयाप्त ईंधन के संबंध में भी जानकारी ली गई। उन्हांेंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा पोलिंग पार्टियों द्वारा किसी भी व्यक्ति एवं प्रत्याशी का आतिथ्य-सत्कार स्वीकार न किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के.एस. नगन्याल ने कहा कि जनपद के क्रिटिकल एवं वनरेबल पोलिंग बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में गुंडा एक्ट के तहत जो भी कार्यवाही की जानी है वह निष्पक्षता के साथ त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार से कोई पक्षपात न किया जाए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त को अवगत कराया गया कि 07 केदारनाथ विधान सभा में 173 मतदेय स्थल हैं तथा 08 रुद्रप्रयाग में 188 मतदेय स्थल हैं जिसमें दोनों विधान सभा में कुल 361 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने अवगत कराया कि मतदान के दो दिन पूर्व रवाना होने वाली पार्टियों की संख्या 18 है जिसमें 11 केदारनाथ तथा 07 रुद्रप्रयाग विधान सभा की पोलिंग पार्टियां हैं। तथा मतदान के एक दिन पूर्व 343 पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी जिसमें केदारनाथ की 162 तथा रुद्रप्रयाग की 181 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। तथा मतदान की अगली तिथि को 22 पोलिंग पार्टियां वापस पहुंचेंगी जिसमें 15 केदारनाथ विधान सभा की तथा 07 रुद्रप्रयाग विधान सभा की हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभाओं में 188084 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 92934 तथा 95150 महिला मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि दोनों विधान सभाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने आयुक्त महोदय को आश्वस्त किया कि बैठक में महोदय द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका सभी अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, रिर्टनिंग आॅफिसर रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी सहित संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button