केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अवरुद्ध हो चुके विकास को पटरी पर लाना चाहती हैं पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। केदारनाथ जी और जनता के आशीर्वाद ने नया जीवन मिला है। मेरा लक्ष्य सिर्फ गरीब दीनदुखियों की सेवा,नोजवान युवाओं, मात्र शक्ति को रोजगार से जोड़ने उनके सुख दुख में साथ देना उन्हें अच्छी शिक्षा की ओर अग्रसर करना मेरे जीवन का यही अब अंतिम मकसद रह गया है। मैं लोगों की तरह झूठी दिलासा देना नहीं जानती। जो मुझसे हो सकता है उसी काम के लिये मैं हामी भरती हूँ। मेरे जीवन में लोगों के क्षेत्र के विकास में जो कार्य जीवन के काम आई आज उन्हीं लोगों को अपार दुख ने मुझे इस मोड़ पर ला खड़ा कर दिया है कि अब में उनके अधूरे विकास के कार्यों को पूर्ण करूंगी। जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें मैं अंतिम क्षण तक पूरा करने को भरसक प्रयासरत रहूंगी।
मुझे जनता का आशीर्वाद और वोट के माध्यम से सहयोग चाहिए। जनता से यह वादा किया है कैंसर को हराकर आई पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष रही शैलारानी रावत ने। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और केदारनाथ से भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत कुछ दिन पूर्व ही कैंसर जैसी बीमारी से उभरी हैं। उन्होंने बाचा केदारनाथ जी व अपने क्षेत्र के लोगों के अपार सहयोग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं थी कि मैं पुनः अपने लोगों के बीच अधूरे विकास के सपनों को पूरा कर पाने के लिये खड़ी रह पाऊंगी, लेकिन मेरा हमेशा लोगों के प्रति आत्मसमर्पण विश्वास और लोगों की भलाई ही मेरे विश्वास हैं और उन्होंने अपने इस वक्त में कहा कि बस इस बार जनता के वोट के माध्यम से उन्हें मजबूत कर उत्तराखण्ड विधानसभा में भेजे जिससे में क्षेत्र में अव्यवस्थित विकास की सुव्यवस्थित ढंग से कर सकें। उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गरीब, असहाय महिलाओं, बेरोजगार युवाओं बुजुर्गों के लिए विकासीय कार्य करना चाहती हूँ। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि अपने क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, रोजगार हो सके व पर्यटन को बढ़ावा दूं। जिन क्षेत्रों में विद्युत की हर समय दिक्कत बनी रहती है उसे दूर कर और जिन पर्यटन क्षेत्रों मे विद्युत की व्यवस्था नहीं हो पाई है सरकार से उनको जोड़ने को भरसक प्रयास मेरा रहेगा। अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा, औद्योगिक संस्थानों व्यवसायिक शिक्षण संस्थाओं को केदानाथ विधानसभा के अंतर्गत स्थापित व संचालित करने के लिए भरसक प्रयास करूंगी, जिससे अच्छी शिक्षा मिल सके। क्षेत्र के बेरोजगार पलायन न कर उन्हें अपने घर पर ही रोजगार मिल सके। विगत वर्षों में जिन क्षेत्रों में मोटर मार्ग, दूरसंचार की लचर व्यवस्था न होने की दशा में उन क्षेत्रों को जोड़ने का कार्य करूंगी।