देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में दो-तीन दिन से स्थिरता कायम है। वहीं कई दिनों से एक बार फिर मौत के आंकड़े भी कम हुए हैं । कुछ दिन पहले भी दो ही लोगों की कोरोना से जान गई थी। उसके बाद फिर से कई मौतें फिर से होने लगी जबकि आजकल मामले 700 से 800 के बीच दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, वहीं आज भी कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मामले कुछ दिनों पहले तक 2000 से 40000 तक दर्ज किए जा रहे थे। पिछले चार-पांच दिन से कोरोना के मामले काफी तेजी से घटे हैं।
वहीं, आज की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड के 716 मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले भी कोविड के 713 केस दर्ज किए गए थे। जबकि मौत के मामले दो से अधिक दर्ज किए गए थे। रोज सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही दर्ज किए जा रहे हैं। आज भी 212 कोविड पाॅजीटिव केस देहरादून जिले में दर्ज किए गए हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….