Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशस्वास्थ्य
Trending

कोरोना से 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, देखें कितने हुए संक्रमित…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में 1 दिन बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर मौत के मामलों में भी कमी आई। एक दिन पहले जहां कोविड से दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं, पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। दो मौतें हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट जबकि दो मौतें कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून में हुई हैं। राज्य में सबसे ज्यादा मामले रोज देहरादून में दर्ज किए जा रहे हैं।

दूसरी ओर कोरोना के नए मामले घटकर 286 हो चुके हैं। आज 580 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हुए हैं। अब राज्य में एक्टिव केस 6212 रह गए हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। हालांकि पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के लिए यह मामले भी काफी हैं, लेकिन मौतों की कभी घटती कभी बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहा है। देखा जाए तो कोविड-19 से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देखें आज का कोरोना हेल्थ बुलिटिन…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 88520
वहीं उत्तराखंड मे 79297 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 6212 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (286) मामले सामने आये।
देहरादून124
हरिद्वार30
पौड़ी11 उतरकाशी05 टिहरी13 बागेश्वर02
नैनीताल15 अलमोड़ा03
पिथौरागढ़20 उधमसिंह नगर03
रुद्रप्रयाग02 चंपावत17 चमोली42

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button