देहरादून, उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में आज मतदान चल रहा है चकराता विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत सामने आया है जबकि सल्ट विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम। मतदान प्रतिशत की जनपद वार बात की जाए तो उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग अभी तक हो चुकी है। उत्तराखंड में आज पांचवीं विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर कई बूथों पर उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे फेज में 1 बजे तक जनपदवार देखें तो उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 40.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तरकाशी की गंगोत्री विधानसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है।
जनपद मतदान प्रतिशत
अल्मोड़ा 30.37
बागेश्वर 32.55
चमोली 33.82
चंपावत 34.66
देहरादून 34.45
हरिद्वार 38.83
नैनीताल 37.41
पौड़ी गढ़वाल 31.59
पिथौरागढ़ 29.68
रुद्रप्रयाग 34.82
टिहरी गढ़वाल 32.59
ऊधमसिंह नगर 37.17
उत्तरकाशी 40.12
उत्तरकाशी जनपद की सीमांत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में सबसे जयादा 42.50 प्रतिशत मतदान एक बजे तक हो चुका है। वहीं, विधानसभा सीट वाइज देखें तो देहरादून जिले की चकराता विधानसभा में एक बजे तक सबसे अधिक 47.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं दूसरी ओर सबसे कम 24 प्रतिशत मतदान अभी तक अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी सल्ट विधानसभा में सबसे कम और खानपुर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत सामने आया था। हालांकि अभी शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। लेकिन, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम मतदान के लिए लोग पहुंच रहे हैं।