Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसमाज
Trending

मझोला गांव में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट के बाद फायरिंग; थाने के बाहर हंगामा

खटीमा, उत्तराखंड: उत्तराखंड में 1 दिन पहले विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए थे। प्रदेश की सबसे हॉट सीट खटीमा विधानसभा पूरे देश और राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान से ठीक 1 दिन पहले मुख्यमंत्री धामी और कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी के वीडियो जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे वहीं आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी था। आज भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी रंजिश के चलते फायरिंग और मारपीट हो गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी और थाने तक पहुंचे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में मतदान से पहले उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मझोला गांव में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव सामाग्री बांटने के मामले में कहासुनी हो गई थी। और यह कहासुनी आज मारपीट व फायरिंग तक जा पहुँची। फिलहाल रोड जाम कर बवाल जारी है। इसी बीच राकेश टिकैत के पहुंचने की भी खबर है।

जानकारी के अनुसार चुनाव से पहले चुनाव सामग्री बांटने को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गईं थी जो कि चुनाव के बाद रंजिश में बदल गई और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब वह शिकायत करने चौकी पहुंचे तो उनके साथ वहां भी मारपीट की गई। इसी बीच एक आरोपित ने हवा में फायर कर दिया। इस घटना से लोगे में आक्रोश हो गया इससे गुस्साए लोग 17 मील पुलिस चौकी के समक्ष धरने पर बैठ गए। उन्होंने मार्ग अवरुद्ध करने के साथ आरोपितों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

यातायात बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों को देख पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस फोर्स को बुला लिया। पुलिस अधिकारियों द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी जा रही है। पुलिस ने आरोपितों में से एक को हिरासत ले लिया है। बताया जा रहा है कुछ सिख संगठनों ने इसकी सूचना राकेश टिकैत को दी है। बताया कि कुछ देर में राकेश टिकेत पहुंचने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आक्रोशित लोगों ने देर शाम तक सड़क को जाम कर के रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button