देहरादून, उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण के मामलों में देश के साथ ही राज्य में ही गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के कम ही केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, मौत के तीन मामले सामने आए हैं। मामलों में आ रही गिरावट के कारण शासन-प्रशासन भी तमाम तरह की बंदिशे हटाते जा रहा है। हालांकि मौत के मामले में अभी दर्ज हो रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 291 मामले सामने आए हैं। जबकि तीन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
जारी बुलेटिन के अनुसार 1085 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। राज्य में अब 3244 एक्टिव के रह चुके हैं। सबसे ज्यादा 98 मामले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दर्ज किए गए हैं। दूसरे नंबर पर 55 केस हरिद्वार जिले में दर्ज किए गए हैं। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो एक मौत हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून, एक कैलाश हॉस्पिटल देहरादून और एक डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग में हुई है। देखें आज गुरुवार का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…