कोरोना केस घटे, 24 घंटे में 1 ही मौत; देखें आज का हेल्थ बुलेटिन…
देहरादून, उत्तराखंड: पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड राज्य में अभी मोना के मामले कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं कोविड केस कम होते ही तमाम बंदिशें हटाई जा रही हैं। खेल आयोजनों के साथ ही तमाम धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। स्कूल कॉलेज के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी जल्द खोले जाने की तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी की गई कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोरोना को हराकर 783 मरीज घर लौटे हैं। जबकि एक्टिवेट केस अब 1528 रह गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जनपद देहरादून में ही सामने आए हैं। विगत 24 घंटे में देहरादून में 83 केस दर्ज किए गए हैं। देहरादून के बाद हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 54 पाॅजीटिव केस सामने आए हैं। देखें आज का विस्तृत कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन…
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 89989
वहीं उत्तराखंड मे 85362 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 1528 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (243) मामले सामने आये।
देहरादून83
हरिद्वार54
पौड़ी13 उतरकाशी10 टिहरी17 बागेश्वर01
नैनीताल14 अलमोड़ा06
पिथौरागढ़09 उधमसिंह नगर07
रुद्रप्रयाग07 चंपावत04 चमोली18