9 जिलों में दहाई का आंकड़ा नहीं लांग पाया कोरोना, 24 घंटे में देखें कितने हुए पॉजिटिव…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना के मामले 150 से भी कम दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड राज्य में 144 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, एक ही कोविड 19 मरीज की मौत हुई है। एक दिन पहले भी एक ही मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई। केस कम आने के कारण सभी आयोजन करने की छूट मिल चुकी है। बाजारों में भी लोगों की रौनक देखी जा सकती है। वहीं, शादी समारोह की खुशियां लोग खुलकर एंजाॅय कर रहे हैं। खेल आयोजन आदि भी होने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौत की बात करें तो वह महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब उत्तराखंड राज्य में मात्र 1617 केस एक्टिव रह चुके हैं। सबसे ज्यादा केस देहरादून में ही दर्ज किए गए हैं। सिर्फ चार जिलों में दहाई के आंकड़े में कोरोना मरीज सामने आए हैं।
24 घंटे में नए संक्रमित
देहरादून 60
हरिद्वार 22
चमोली 16
पौड़ी 10
उतरकाशी 06
टिहरी 06
बागेश्वर 02
नैनीताल 05
अल्मोड़ा 02
पिथौरागढ 03
ऊधमसिंह नगर 04
रुद्रप्रयाग 03
चंपावत 05