तिहाड़ जेल से छूटे और ऑल्टो में सवार होकर लूट लिया यहां रिटायर्ड पुलिस अफसर का ही घर…
रेस कोर्स में रिटायर्ड पुलिस अफसर का घर खंगालने वाले ये तीन शातिर अरेस्ट…
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का खुलासा कर तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 14/02/ 2022 को श्री कविराज नेगी निवासी G4/65 रेस कोर्स नेहरू कॉलोनी अपने घर में ताला लगाकर परिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गए थे तथा दिनांक 20/02/ 2022 को उन्हें उनके सफाई कर्मचारी रवि के माध्यम से दूरभाष पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना की तथा वापस आने पर दिनांक 21/02/2022 को उनकी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं063/2022 धारा 380 475 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त गणों ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के दौरान बताया गया कुसुमहर उर्फ अरुण वर्ष 2011 में थाना उस्मानपुर पुरानी दिल्ली से धारा 302/ 392 आईपीसी में तिहाड़ जेल में बंद हुआ था। उसी दरमियान इसका साथी रामाशंकर और पप्पू भी चोरी के मामले में जेल में बंद था जहां पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों की बातचीत होती रही लोकडाउन में रोजगार न मिलने पर दोनों ने देहरादून में चोरी करने की योजना बनाई तथा इस योजना के तहत ऑल्टो कार से देहरादून आया और चोरी को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर उनके पास से चैन 3 पीली धातु मूर्ति 3 पीली धातु सिक्के 6 पीली धातु, हार 2 पीली धातु व अंगूठी दो सफेद धातु सिक्के 41 सफेद धातु मूर्ति दो सफेद धातु अन्य सामग्री बरामद हुई।