देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड शासन ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही सभी जिलाधिकारियों से वहां गए लोगों की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि रसिया-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तराखंड समेत पूरे देशभर के 20000 से अधिक छात्र और काम करने गए लोगों के परिजन बहुत चिंतित हैं। वहां किसी तरह की इंटरनेट सेवा और संचार सेवा काम नहीं कर रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने भी इस गंभीर मामले में संज्ञान लेते हुए सभी छात्रों और वहां गए लोगों के परिजनों से 112 नंबर पर संपर्क करने की अपील की है। साथ ही सभी जिलाधिकारियों से पासपोर्ट की डिटेल के आधार पर डाटा एकत्रित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के डीएम और एसएसपी को अपने-अपने जनपदों के यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों का विवरण उत्तराखंड राज्य और यूक्रेन में पता, मोबाइल नम्बर, ई मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त कर तत्काल शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि यह डाटा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को प्रेषित कर हरसंभव लोगों की मदद की जा सकी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के 200 से अधिक छात्र और कामगार वहां निवासरत हैं। परिजनों से किसी भी तरह का संपर्क न हो पाने के कारण सभी चिंतित हैं।