Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

नई विद्युत दरों को लेकर जन सुनवाई की तारीख तय, देखें आपके इलाके में कब होगी…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों को लेकर सुनवाई की तारीख निर्धारित कर दी है। देहरादून, रानीखेत, रुद्रपुर और कोटद्वार में अलग-अलग तारीखों में विद्युत दरों को लेकर जनसुनवाई की जाएगी। विद्युत नियामक आयोग के सचिव की ओर से जारी पत्र के अनुसार, आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिo (UPCL), पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० ( PICUL). यूजेवीएन लि० (UJVN Ltd.) तथा एस०एल०डी०सी० (SLDC) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए दायर ए०आर०आर० ( ARR), बहु वर्षीय टैरिफ (MYT) एवं व्यापार योजना (For Control Period from FY 2022-23 to FY 2024-25 ) तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सहीकरण (Truing up) एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक निष्पादन समीक्षा पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों / मतों को जानने हेतु उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा निम्न कार्यक्रम के अनुसार जन सुनवाई आयोजित की जा रही है। यह जानकारी दी गई है। आप भी देखें पत्र…

वहीं, टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो ये कृपया जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत माननीय आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

उपरोक्त टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट www.uerc.gov.in पर किया जा सकता है। जन सुनवाई के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button