लीसा डिपो पुरोला के पास स्विफ्ट कार से जा रहे युवकों से 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद
पुरोला में डेढ़ किलो चरस के साथ पुलिस
ने दो को दबोचा,जेल भेजादोनो युवक हरिद्वार व मुजफ्फरनगर के, शिवरात्रि के लिए ले जा रहे थे चरस
पुरोला, उत्तरकाशी: पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी प्रदीप राय की जिले भर में चलाई जा रही नशामुक्त अभियान के अंतर्गत शनिवार देर सांय को थानाध्यक्ष अशोक कुमार एवं एसओजी रवाईं घाटी टीम ने रूटीन चैकिंग के दौरान कमल संस्कृत विद्यालय से पांच सौ मीटर आगे लिसा डिपो पुरोला के पास एक स्विफ्ट कार को रोका। कार में सवार दोनों युवकों के की तलाशी लेने पर उनके पास 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। दोनो को रविवार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार करने वाली टीम की सराहना कर 2500 का नगद पुरस्कार देने की बात कही। सीओ बड़कोट सुरेंद्र भण्डारी ने बताया कि नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए शनिवार देरसांय थानाध्यक्ष पुरोला, आशोक चक्रवर्ती व एसओजी यमुना वैली की संयुक्त टीम ने कमल संस्कृत विद्यालय से पांच सौ मीटर पुरोला नौगांव रोड पर लीसा डिपो के पास चैकिंग अभियान इसी दौरान वहां से गुजर रही स्विफ्ट कार को रोका गया। उसमें सवार दो युवकों राजा तोमर निवासी कनखल हरिद्वार व विजय कुमार खतौली मुज्जफर नगर उतरप्रदेश के पास एक किलो 700 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
दोनों युवकों के खिलाफ पुरोला थाना पुरोला में मुकदमा दर्ज कर रविवार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा,पूछताछ में दोनों युवक ने बताया कि वह मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर शिवरात्रि के लिए कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार,मोहन कठेत,अनील तोमर,बिसन लाल,अजय दत कुमार,सुनील जयाडा आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।