Breaking Newsदेश-विदेशशिक्षा
Trending

उत्तराखंड के 7 और छात्र यूक्रेन से देर रात सकुशल पहुंचे दिल्ली, कई अभी भी फंसे

फंसे लोग बोले, जल्द से जल्द निकाला जाए नहीं तो या तो रसियन मिसाइल से मरेंगे या फिर भूख प्यास से

नई दिल्ली/देहरादून, ब्यूरो: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चौथे दिन यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के सात और छात्र रविवार रात दिल्ली सकुशल पहुंच गए। आपको बता दें कि आज ही सुबह तीन छात्र यूक्रेन से दिल्ली पहुंच चुके हैं। वही आज देर रात पहुंचे सात और छात्रों का एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्र के साथ सीनियर मैनेजमेंट अधिकारी रंजन मिश्रा व सहायक प्रोटोकाल अधिकारी दीपक चमोली ने स्वागत किया। उत्त्तराखण्ड के 200 सेअधिक लोग यूक्रेन में फंसे है।

ये छात्र यूक्रेन से देर रात पहुंचे दिल्ली…
Zishan: Roorkie 9917588245
Priyanka Adhikari- Ranikhet- 7351437685
Kadambuni- kashipur- 8279606935
Payal Panwar- kotdwar- 9837152440
Lalit Kumar- US Nagar- 9927682339
Vijay s chauhan- Haldwani- 8650000424
Tushar singh- khatima- 6395928021

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य के कई लोग अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं और भारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग के 4 छात्र और एक वेटर भी बुरे हालात में हैं। उनका कहना है कि या तो हम रशियन मिसाइल से मर जाएंगे या फिर भूख और प्यास से। जल्द से जल्द भारत सरकार उन्हें यूक्रेन से किसी तरह बाहर निकाले। अन्य सभी कंट्री के लोग वहां से करीब-करीब जा चुके हैं। कई लोग 90 से 100 किलोमीटर तक पैदल चलकर भी दूसरी सीमाओं पर पहुंच रहे हैं, लेकिन एंबेसी से कोई तालमेल न होने के कारण वापस नहीं आ पा रहे हैं। रसियन सेना यूक्रेन के तमाम शहरों पर कब्जा कर चुकी है और वहां से लोगों को बाहर नहीं आने दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button