Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाज
Trending

उत्तराखंड राज्य के ये 7 और छात्र यूक्रेन से पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट

उत्तराखंड की अभी तक 17 से ज्यादा छात्र यूक्रेन से पहुंच चुके हैं घर

नई दिल्ली/देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तराखंड के करीब 200 छात्र और कामगार फंसे हैं। उनमें से कई छात्र भारत भी लौट चुके हैं। जबकि देशभर के कई छात्र, कामगार और वहां व्यापार करने वाले लोग और उनके परिवार जहां-तहां फंसे हैं। उत्तराखंड के दस छात्र एक दिन पूर्व रविवार को भारत पहुंच चुके हैं। वहीं आज सुबह सात और छात्रों का दल सुबह छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा।

यूक्रेन में फंसे उत्त्तराखण्ड के छात्रों का एक दल सोमवार की सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा। फ्लाइट एआई 1942 से सात छात्र दिल्ली पहुंचे। इससे पूर्व, रविवार को अलग अलग फ्लाइट में 10 छात्र भारत लौट चुके हैं। हवाई अड्डे पर उत्त्तराखण्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने लौटे छात्रों का स्वागत किया। वहीं, कई लोग अभी भी उन्हें यूक्रेन से वापस लाने की गुहार भारत सरकार से लगा रहे हैं। कई छात्र बंकरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में वह कह रहे हैं कि मिसाइल और बमबारी से नहीं तो वह भूख-प्यास से मर जाएंगे। वहीं, भारत सरकार की ओर से अलग-अलग राज्यों के छात्र और कामगार वहां रहने वाले लोगों को भारत लाया जा रहा है। देखें उत्तराखंड के कौन-कौन छात्र आज सुबह लौटे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर….

1.Tamanna tyagi
2.Prerna Bisht
3.Shivani Joshi
4.Lipakshi
5. Attaulla malik
6. mohammd mukarram
7. urvashi jantwal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button