Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्वास्थ्य
Trending

24 घंटे में 2184 कोरोना के नए संक्रमित, देखें कितने लोगों ने गंवाई जान

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया के साथ ही देश में भी कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ाता जा रहा है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से कोरोनावायरस के मामले बढ़ने का खतरा और अधिक जताया जा रहा है।

आपको बता दें कि छोटे से पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चुनावी रैलियों की शुरूआत के बाद संभावना जताई जा रही है कि हर जिले में कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा होगा। ऐसे में लोगों की लापरवाही कोविड के बढ़ते ग्राफ को बढ़ावा दे रही है। जनपदवार बात करें तो प्रदेश की राजधानी देहरादून में रोज सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एक्टिव केस भी इसी अनुपात में रोज बढ़ रहे हैं। आज रविवार की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 2184 मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक राजधानी देहरादून में 602 मामले दर्ज किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 5 लोगों की मौत भी हुई है। देखें आज की पूरी कोरोना रिपोर्ट….

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 75101
वहीं उत्तराखंड मे 41892 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 30790 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (2184) मामले सामने आये।
देहरादून602
हरिद्वार199
पौड़ी 167

उतरकाशी93

टिहरी62

बागेश्वर64
नैनीताल95

अलमोड़ा322
पिथौरागढ़80

उधमसिंह नगर181
रुद्रप्रयाग 212

चंपावत36

चमोली71

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button