उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए मामले दर्ज, सबसे ज्यादा 20 देहरादून में
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वैसे तो लगातार कमी देखी जा रही है, लेकिन आज रविवार को लंबे समय बाद राज्य के सात जनपदों में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह कहीं न कहीं राहत की बात है। साथ ही कोविड से एक भी मरीज की आज मौत नहीं हुई है। सबसे ज्यादा केस पहले की तरह देहरादून जिले में ही दर्ज किए गए हैं।
आज रविवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और आज मात्र 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 20 केस देहरादून में सामने आए हैं। अन्य जनपदों में एक या दो पॉजिटिव केस से ज्यादा मामले नहीं दर्ज किए गए हैं। यह कहीं न कहीं कोरोना की विदाई कही जा सकती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को छोड़ दें तो अन्य जनपदों में रोज इकाई में ही केस दर्ज किए जा रहे हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन…