5 जिलों में 0 केस, देहरादून में सबसे ज्यादा 14 नए मामले
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में कोरोना अब विदाई की ओर बताया जा रहा है। उत्तराखंड में लगातार आज दूसरे दिन पांच जनपदों में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसके अलावा आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
उत्तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना के 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब राज्य में कोरोना के 473 मामले एक्टिव रह चुके हैं। कोविड के मामलों का रिकवरी प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। एक दिन पहले की तरह आज भी पांच जनपदों में कोविड 19 का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। कई दिनों से सबसे ज्यादा मामले देहरादून में दर्ज हो रहे हैं, आज आए मामलों में भी देहरादून ही पहले नंबर पर है। देहरादून में सबसे ज्यादा 14 मामले दर्ज किए गए हैं। देखें किस जनपद में कितने नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं….
उतरकाशी 00
टिहरी 00
बागेश्वर 00
चंपावत 00
चमोली 00
पिथौरागढ़ 01
ऊधमसिंह नगर 01
रुद्रप्रयाग 01
अल्मोड़ा 02
पौड़ी 02
नैनीताल 05
हरिद्वार 07
देहरादून 14