किंग कप इंटरनेशनल चाइना में चमके उत्तराखंड के शटलर लक्ष्य सेन, जीता कांस्य पदक

किंग कप इंटरनेशनल चाइना में चमके उत्तराखंड के शटलर लक्ष्य सेन, जीता कांस्य पदक
देहरादून, ब्यूरो। विगत दिनों 27 से 29 दिसंबर तक शेंजेन, चाइना में पूर्व सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़ी दो बार के ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन द्वारा आयोजित किंग कप इंटरनेशनल में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता । इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विश्व भर से श्रेष्ठ 8 खिलाड़ियों को शामिल किया था।
उत्तराखंड के लक्ष्य जिनकी वर्तमान विश्व रैंक 12 है ने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर जिनकी विश्व रैंक को सीधे सेटों में 21-17 व 21-11 के सेट्स से आसानी से हराया । क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंग कोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया था।
सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। लक्ष्य सेन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियो वी खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें व उनके कोच व पिता डी के सेन को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।