देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश में कोरोना अब विदाई की ओर है। उत्तराखंड में कई जनपदों में रोज एक भी मामला नहीं आ रहा है। आज भी सात जनपदों कोविड-19 के शून्य केस दर्ज किए गए। इसके अलावा कोरोना से एक भी मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में भी नहीं हुई है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 29 नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 53 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। इसके अलावा राज्य में अब 328 केस ही एक्टिव रह चुके हैं। रिकवरी दर 95.85 प्रतिशत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले देहरादून जनपद में ही दर्ज हुए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 15 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि सात जनपदों में एक भी केस नहीं है। इसके अलावा अन्य जनपदों में दो-तीन और एक ही केस दर्ज हुआ है। देखें पूरा हेल्थ बुलेटिन, किस जनपद में कितने नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए हैं….देहरादून15 हरिद्वार06 पौड़ी02 उतरकाशी00 टिहरी01 बागेश्वर00 नैनीताल00 अलमोड़ा03 पिथौरागढ़00 ऊधमसिंह नगर02 रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00