ब्रेकिंग न्यूज…देहरादून के इस इलाके से खाद्य विभाग ने पकड़ा 2 कुंतल से ज्यादा नकली मावा
देहरादून, उत्तराखंड: होली के हुड़दंग से पहले नकली मावा कारोबारियों पर देहरादून खाद्य सुरक्षा विभाग का डंडा चला है। जानकारी के अनुसार देहरादून के आईटी पार्क इलाके में 2 कुंतल मावा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा है। आज टीम ने एक गाड़ी को रोका तो उससे करीब 2 कुंतल से ज्यादा मावा बरामद हुआ। यह मावा देहरादून के अलग-अलग दुकानों में सप्लाई होने के लिए तैयार था। इससे पहले कि मावा दून की दुकानों तक पहुंचता खाद्य विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए इसे पकड़ लिया।
आपको बता दें कि अक्सर त्योहारी सीजन में नकली मावा, दूध, पनीर आदि की सप्लाई की शिकायतें सामने आती रही हैं। कई बार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम डेयरी की दुकानों से सैंपल भी लेती है। नामी-गिरामी कंपनियों के सैंपल भी कई बार फेल हो जाते हैं। वहीं, होली की शुरूआत से पहले दून में पकड़े गए 2 टन मावे को कई दुकानों में सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग की सुझबुझ से मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा गया है।