होली में इंद्रदेव भी होंगे मेहरबान, इन इलाकों में पड़ेंगी बौछारें…

देहरादून, उत्तराखंड: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार होली पर कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज भी उत्तराखंड के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार होली पर राज्य के चार जिलों में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का भी अनुमान जताया जा रहा है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, मैदान में छाए रहेंगे बादल
आपको बता दें कि गुरुवार यानी आज भी रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकी 19 मार्च को पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। गर्मी बढ़ने लगी है। वहीं, अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। आज भी कई जिलों में सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले हुए थे। हालांकि कुछ जनपदों में सुबह के बाद अन्य दिनों की तरह ही गर्मी बढ़ने लगी, लेकिन कहीं कहीं बादल छाए रहे। मौसम विभाग की मानें तो कल होली के दिन भी बारिश हो सकती है। बारिश होने से बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।