दुःखद…गौला बैराज में नहा रहा चौकी इंचार्ज डूबा, मातम में बदली होली की खुशी
हल्द्वानी, उत्तराखंड: होली मनाने के बाद गौला बैराज में नहा रहे काठगोदाम चौकी इंचार्ज की डूबने से मौत हो गई। वहीं, साथ में नहा रहे एक सिपाही को गोताखोर ने बाल-बाल बचा लिया। जानकारी के अनुसार काठगोदाम काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल निवासी काशीपुर और एक अन्य सिपाही गौला बैराज में नहा रहे थे। इस दौरान दोनों डूबने लगे। सिपाही को एक गोताखोर ने बाल-बाल बचा लिया जबकि काठगोदाम चौकी इंचार्ज गौला बैराज में डूब गया। किसी तरह उसे बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत के बाद पुलिस विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में शोक की लहर है। मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर का रहने वाला है। डॉक्टरों ने अस्पताल में चौकी इंचार्ज को मृत घोषित किया है। नैनीताल एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।