दुःखद…रिखाऊ खड्ड के पास ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत; 11 थे सवार
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी, चार घायलों को 108 से सीएससी नौगांव पहुंचाया
देहरादून/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: पहाड़ी इलाकों में हादसों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है आज सुबह उत्तरकाशी जनपद के 123 राजमार्ग पर रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक खाई में गिर गया जिसमें 11 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत की सूचना है। वहीं अन्य लोगों को 108 और की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सीएचसी नौगांव ला रही है। चार लोगों को सीएचसी नौगांव पहुंचाया जा चुका है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार यमुना घाटी की लाइफ लाइन कही जाने वाली NH-123 पर डामटा से नौगांव की तरफ रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक यमुना नदी की ओर खाई में गिर गया। ट्रक में लगभग 11 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हादसे वाली जगह पर डामटा पुलिस मौके पर रेस्क्यू अभियान चला रही है। बडकोट एसडीआरएफ एवं टिहरी जनपद के नैनबाग व नौगांव से 108 सेवा मौके के लिए रवाना हुई और तुरंत चार घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पहुंचाया जा चुका है। जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गाड़ी न. UK07CA-7244 ट्रक भी क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। आखिर सवाल यह भी है कि ट्रक में 11 लोग कैसे सवार होकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मौके पर बचाव और राहत कार्य कर रही है। अब देखना होगा कि अन्य लोगों को पुलिस कब तक अस्पताल पहुंचा पाती है और कितने लोग और हताहत होते हैं।