दुःखद..यमुनोत्री NH से खाई में गिरी कार, BDC मेंबर पति और पूर्व MLA प्रतिनिधि जसवंत सिंह की मौत

उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। उत्तरकाशी के धरासू यमनोत्री राजमार्ग एनएच 94 पर धरासू बैंड और ब्रह्मखाल के बीच किलोमीटर 7 पर आज सुबह लगभग 3 बजे एक इग्निस मारुती कार कल्याणी सिलागांव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में जसवंत सिंह (40) पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जसवंत की पत्नी उत्तरकाशी जनपद के गैर इलाके की क्षेत्र पंचायत सदस्य है। मृतक जसवंत सिंह पूर्व विधायक केदार सिंह रावत के ब्लॉक प्रतिनिधि भी रहे। जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह को बडकोट में ही था और रात को ही वह उतरकाशी के लिए अकेले ही निकल गया। सुबह करीब तीन बजे के आसपास यह दुःखद हादसा हुआ है। इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही गेंवला चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुजारा थाना धरासू के एसएचओ दिनेश कुमार जयपाल चौहान सुनील रमोला आदि मौके पर पंहुचे और वाहन मे फंसी डेडबाडी को बाहर निकाल कर पंचनामे के लिए परिजनो को सूचना दी। पुजारा ने बताया कि पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
घटना की जानकारी लगते ही पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दुःख जता रहे हैं। स्थानीय विधायक संजय डोभाल, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि और इलाके के लोग उनके निधन पर दुख जता रहे हैं