यहां गंगा में उतराती मिली 4 दिन पुरानी लाश, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

जनपद टिहरी के ब्यासी में गंगा नदी में दिखाई दिया एक शव, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद
नई टिहरी, उत्तराखंड: गंगा नदी में 4 दिन पुरानी एक युवक की लाश मिली है। सूचना के बाद पुलिस एसडीआरएफ की टीम ने आज दिनांक 23 मार्च 2022 को एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना मिली कि ब्यासी के नीचे गंगा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से उपनिरीक्षक सौकार सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त अज्ञात शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक सौकर सिंह द्वारा बताया गया कि शव एक पुरुष का है जो कि 03 से 04 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के लिए आस पास के थानों से संपर्क किया जा रहा है।
एस डी आर एफ टीम में –
एस आई सौकार सिंह
हिमांषु नेगी
आशीष रावत
शिव शंकर
अजीत रावत
सूरज प्रकाश