इस गांव में देर रात हाहाकार, दुर्गंध से आखों में जलन सैकड़ों लोगों की सांसें फूली; हडकंप
इस गांव में अचानक लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में हुई तकलीफ, मौके पर पहुंचे अफसर
सहारनपुर, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के एक गांव में अचानक देर रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों की आंखों में अचानक जल और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसकी लोगों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी तो अफसरों में हडकंप मच गया। वहीं, प्रशासन के अफसरों के पहुंचने के बाद बताया गया कि गांव के पास से भूमिगत पेट्रोल-डीजल और गैस की लाइन गुजर रही है। लाइन में रिसाव लोने यह समस्या हुई है। हालांकि पुलिस ऐसा कुछ होने की बात से भी इनकार कर रही है। एसडीएम और पुलिस ने गैस पाइप लाइन के अधिकारियों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं होने की बात कही। आपको बता दें कि गांव में अचानक फैली दुर्गंध से मौके पर ऐसे हालात पैदा हो गए। पूरे गांव में हाहाकार मच गया।
दरअसल मामला आज ही रात करीब साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है। रात अहमदपुर गांव के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब ये समस्या बढ़ने लगी तो पूरे गांव में हड़कंप जैसी स्थिति हो गई। इसी बीच किसी ने सरसावा पुलिस को भी सूचना दी कि गांव के समीप से गुजर रही भूमिगत गैस पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने के कारण लोगों को बड़ी संख्या में परेशानी हो रही है। जानकारी मिलते ही रात में ही एसडीएम अजय कुमार, सीओ नकुड़ अरविंद सिंह पुंडीर तथा सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची तथा गैस पाइपलाइन से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर जांच करवाई। दूसरी ओर इस संबंध में थानाध्यक्ष सरसावा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गैस पाइप लाइन में रिसाव का कोई संकेत नहीं मिला है। वहीं, बड़ी तेजी से फैली दुर्गंध के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे दुर्गंध के सही स्रोत का पता लग सके। मामले की जांच जारी है। अब देखना होगा कि ऐसी समस्या कैसे पैदा हुई। फिलहाल अफसर भी मामले की तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी को भी कुछ सटीक जानकारी नहीं लग पाई है।