बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, कई मार्ग बंद; ठंड और प्रचंड

देहरादून/उत्तरकाशी’), उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चकराता, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, मसूरी, चारधाम, हेमकुंड साहिब समेत सभी ऊंचाई वाले इलाकों में कई दौर का हिमपात हो चुका है और इस बार जमकर और लगातार बर्फबारी जारी है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश से तापमान गिर गया है। लोग घरों में दुबके पड़े हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है।
सीमांत उत्तरकाशी जनपद के कई मार्ग भी बारिश और बर्फबारी के कारण मार्ग बंद हो गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से दूरभाष व वायरलेस सेट द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार वर्तमान में जनपद के जिला मुख्यालय, सहित समस्त तहसील क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही तथा चौरंगीखाल, सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री व राड़ी टॉप, फूलचट्टी, जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम एवं (ऊँचाई वालों भागो) में बर्फबारी हो रही हैं। जनपद में कुशलता हैं। इसके अलावा प्रदेश भर के सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा प्रदेश भर के कई मार्ग बंद पड़े हैं जबकि निचले इलाकों में बारिश के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में तीसरे दौर का हिमपात हो रहा है इससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं साथ ही व्यापारियों को भी अच्छे बिजनेस होने की उम्मीद है। शनिवार को मौसम ने ऐसी करवट बदली है कि व्यवसाय ईयर वीकेंड पर नैनीताल मसूरी आने वाले पर्यटकों की राह देख रहे हैं। हलाला की कोरोनावायरस ने हालांकि कोरोना पाबंदियों ने व्यापारियों के बिजनेस पर बड़ा असर डाला है।
बात उत्तरकाशी जिले की करें तो धरासू-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग KM- 157 से 163 तक *राड़ी टॉप* एवं *हनुमानचट्टी- फूलचट्टी तक* व *फूलचट्टी-जानकीचट्टी तक* बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं।
विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग सुचारू हैं।
चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं।
उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग KM 26 से 29 तक (चौरंगीखाल क्षेत्र) बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं।