अल्मोड़ा की अनुपमा ने पोलैंड में जीता गोल्ड, अदिति ने रजत अपने नाम किया

पोलिश ओपन बैडमिंटन ओपन -2022…एकल महिला में अल्मोड़ा उत्तराखंड की दो खिलाड़ी फ़ाइनल में
अनुपमा उपाध्याय ने जीता स्वर्ण व अदिति भट्ट ने जीता रजत पदक
देहरादून, उत्तराखंड: लक्ष्य सेन के बाद अल्मोड़ा की ही दो शानदार शटलर बालिकाओं ने विदेश में देश का नाम रोशन किया है। आरलमोंट, पोलैंड में 24 से 27 मार्च तक आयोजित पोलँड बैड्मिंटन ओपन में अलमोड़ा की ही अनुपमा उप्पाध्याय व अदिति भट्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया ।
फ़ाइनल में अनुपमा ने अदिति को कड़े संघर्ष में 19–21, 21-14 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया वहीं अदिति को रजत पदक प्राप्त हुआ।
सेमी फ़ाइनल मैं अनुपमा उप्पाध्याय ने हमवतन तसनिम मीर को 17-21,21-14 व 21-11 से हराया।
अदिति ने सेमी फ़ाइनल में कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों मैं 21-14 व 21-19 से हराया।
गौरतलब है कि अनुपमा व अदिति दोनो ने अपनी प्रारम्भिक ट्रेनिंग अल्मोड़ा बैड्मिंटॉन हॉल में डी के सेन के सानिध्य में की जहाँ उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतर्रष्ट्रिय पदक जीते व अभी भी सेन सर के सानिध्य मैं प्रकाश पादुकोण अकैडमी बैंगलोर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अनुपमा व अदिति के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं अनुपमा व अदिति व उनके कोच डीके सेन तथा उनके माता पिता को बधाई प्रेषित की है I